Maharashtra Election: चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, रोड शो बीच में ही छोड़कर हुए रवाना

Maharashtra Election: चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, रोड शो बीच में ही छोड़कर हुए रवाना

DESK: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी गहमागहमी के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। शनिवार को महायुति के लिए चुनाव प्रचार करने जलगांव पहुंचे एक्टर गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सीने और पैर में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें रोड शो बीच में छोड़कर मुंबई रवाना होना पड़ा। 


दरअसल, एक्टर और पूर्व सांसद गोविंदा हाल ही में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए थे। विधानसभा चुनाव में गोविंदा शिवसेना उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा में शामिल हो रहे हैं और मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं। इसी दौरान शनिवार को वह रोड शो करने के लिए जलगांव पहुंचे थे लेकिन कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर उन्हें जाना पड़ा।


20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। अभी तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटी हैं। चुनावी मैदान में उतरे दलों ने अपनी जीत सुनिश्चत करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले वह अधिक से अधिक लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने की रणनीति पर काम कर रही हैं।


बता दें कि हाल ही में गोविंदा के घुटने में उनके घर में ही गोली लग गई थी। गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। वह अपनी रिवॉल्वर को साफ कर बैग में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर हाथ से छूटकर नीचे गिर गई। रिवॉल्वर के गिरते ही गोली चली, जो उनके घुटने में जाकर लग गई थी। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।