Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 19 Nov 2024 02:44:35 PM IST
- फ़ोटो
MUMBAI: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से एक दिन पहले मुंबई में जमकर हंगामा हुआ है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े पर करोड़ों रूपये बांटने का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाले बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने विनोद तावड़े को एक होटल में कई घंटे से घेर कर रखा है और जमकर हंगामा मचाया है. फिलहाल पुलिस का इस मसले पर कोई बयान नहीं आया है, हालांकि होटल को सील कर दिया गया है.
विनोद तावड़े पर मुंबई के वसई विरार में पैसे बांटने के आरोप लगे हैं. बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर यहां बांटने के लिए आए थे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि विपक्षी पार्टी बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े को मुंबई के एक होटल के बाहर घेर रखा है. बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता हंगामा करते हुए चोर है, चोर है के नारे लगा रहे हैं.
होटल को सील किया गया
बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद पुलिस वहां पहुंची औऱ होटल को सील कर दिया गया है. हालांकि विनोद तावड़े इन आरोपों को झूठ बता रहे हैं. उनका कहना है कि हारने वाले लोग हंगामा खड़ा कर रहे हैं. वोटिंग से पहले ये हंगामा पालघर के विवांता होटल में हुआ है. बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े को बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेरा और जमकर हंगामा किया है.
दरअसल, बीजेपी विनोद तावड़े स्थानीय बीजेपी प्रत्याशी राजन नाइक के साथ होटल पहुंचे थे. इसी दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया. पहले बीजेपी और बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई और फिर जमकर हंगामा हुआ है. राजन नाईक बीजेपी के नालासोपारा विरार सीट से उम्मीदवार हैं. उनके सामने बहुजन विकास आघाड़ी ने क्षितिज ठाकुर को उतारा है.
बहुजन विकास आघाड़ी के कई नेता और कार्यकर्ता होटल में घुसे हुए हैं. हंगामे के बाद पहुंचे अधिकारियों ने एक बैग जब्त कर लिया है. क्षितिज ठाकुर और उनके पिता दोनों होटल में ही मौजूद हैं. बहुजन विकास अघाड़ी के नेता-कार्यकर्ता विनोद तावड़े को होटल से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं. इस दौरान आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पूरा होटल सील कर दिया गया है.
दो घंटे से भी ज्यादा समय से घिरे रहे तावड़े
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने 2 घंटे से ज्यादा समय तक घेरे कर रखा. बहुजन विकास अघाड़ी के नेता और मौजूदा विधायक क्षितिज ठाकुर का आरोप है कि तावड़े 5 करोड़ रुपए पहुंचे हैं. विधायक क्षितिज ठाकुर ने कहा- आज पांच करोड़ रूपये बांटे जा रहे थे. मुझे डायरियां मिली हैं. एक लैपटॉप है. क्षितिज ठाकुर ने दावा किया कि कहां क्या बांटा गया है इसकी जानकारी है.
क्षितिज ठाकुर ने कहा-बीजेपी के राष्ट्रीय नेता पैसा बांटने आए हैं. पुलिस कार्रवाई करे, तभी हम जाएंगे. मैं कानून का पालन करने वाला व्यक्ति हूं. मेरी फोन बुक देखो. मेरे पास कितनी इनकमिंग कॉल आयी हैं. मुझे पहले खबर मिली थी कि विनोद तावड़े 5 करोड़ लेकर आय़ेंगे. हमें डायरियां मिल गई हैं, हम देख रहे हैं कि क्या कानूनी कार्रवाई की जाती है. विनोद तावड़े के पास से जो डायरी मिली है उसमें वसई रोड 5, वसई पश्चिम 4 का उल्लेख है. उसमें लिखा है कि 4 बजे पैसे कहां पहुंचाना है. चुनाव अधिकारियों को विनोद तावड़े, राजन नाइक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा वे कल शाम 6 बजे तक मेरे साथ यहीं रहेंगे. मैं उनसे अकेले में नहीं मिलूंगा. उन्हें लोगों के सामने आकर बोलना चाहिए.’
बीजेपी खत्म- संजय राउत
वहीं, इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियां हमलावर हो गयी हैं. शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी का खेल खत्म हो गया है. जो काम चुनाव आयोग को करना चाहिए था वो काम हितेंद्र ठाकुर ने किया है. चुनाव आयोग हमारा बैग चेक करते हैं और सत्ता पक्ष पर कार्रवाई करने से डरता है.
वहीं, कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं. विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे. ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया. पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं. इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं. चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.