DESK : बड़ी खबर महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी से है, जहां अचानक रविवार की देर रात एक तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई. इस हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोगों की अभी भी मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है. वहीं अबतक मलबे से 5 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.
स्थानीय लोगों के अनुसार साल 1984 में बने जिलानी अपार्टमेंट, मकान नंबर 69 नामक इमारत का आधा हिस्सा देर रात ढह गया.इस मकान के हिस्से के 21 फ्लैट में लोग गहरी नींद में सो रहा थे. तभी अचानक रात 3 बजकर 20 मिनट पर भवन ताश के पत्तों की तरह ढह गया.
जिसके बाद भिवंडी के पटेल कंपाउंड में कोहराम मच गया. हादसे के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय नागरिक और राहत- बचाव की टीम पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई है. इमारत के मलबे से अब तक 8 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. जबकि राहत कार्य के दौरान 5 जीवित लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया है.