महामारी के बीच 2 राहत भरी खबरें, बीते 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को हराया, नए संक्रमितों की संख्या में भी कमी

महामारी के बीच 2 राहत भरी खबरें, बीते 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को हराया, नए संक्रमितों की संख्या में भी कमी

DESK : कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है. इस बीच लोगों के लिए दो थोड़ी राहत भरी खबरें है. पहली ये कि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को कम संक्रमितों की पहचान की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 3 लाख 92 हजार 459 मरीजों की पहचान हुई जबकि शुक्रवार को देश में रिकॉर्ड 4 लाख 2 हजार 14 लोग संक्रमित पाए गए थे. 


दूसरी राहत भरी खबर यह है कि शनिवार का दिन रिकवरी के मामले में काफी अच्छा रहा. पहली बार एक दिन के अंदर 3 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए. इस दौरान रिकवर होने वालों की संख्या 3 लाख 8 हजार 522 रही. अब तक दुनिया के किसी देश में एक साथ इतने मरीज रिकवर नहीं हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार 2.99 लाख लोग ठीक हुए थे. 


वहीं मौत के आंकड़े के बारे में बात की जाए तो 24 घंटे में दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुई हैं. यहां 3,684 मरीजों ने दम तोड़ दिया. ब्राजील में मरने वालों की संख्या 2,278 रही. तीसरे नंबर पर अमेरिका रहा. यहां शनिवार को 661 लोगों ने जान गंवाई.