महाकालेश्वर मठ के नाम पर लाखों की ठगी, जहानाबाद के कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा के घर रेड, 4 बंधुआ मजदूरों को उसके चंगूल से कराया गया मुक्त

महाकालेश्वर मठ के नाम पर लाखों की ठगी, जहानाबाद के कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा के घर रेड, 4 बंधुआ मजदूरों को उसके चंगूल से कराया गया मुक्त

JEHANABAD: जहानाबाद के कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस से बचने के लिए उसने नाम तक बदल रखा था। पप्पू शर्मा ने अपना दूसरा नाम रमेश रजक रखा है। उसी नाम से वह महाकालेश्वर मठ चलाता है। इस मठ के नाम पर वह कई कारोबारियों को चूना लगा चुका है। 


इनमें से दो कारोबारियों को 30 लाख रुपये का चूना लगाया और जब इन्होंने पैसे मांगे तो जान से मारने की धमकी तक दे डाली। दो कारोबारियों ने इस बात की लिखित शिकायत लोकल थाने में दर्ज करायी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को परस बिघा थाना क्षेत्र के सेंधवा गांव स्थित पप्पू शर्मा के आवास पर छापेमारी की। 


जहानाबाद पुलिस ने जब पप्पू शर्मा के घर पर रेड मारी तो इस दौरान बड़े ठगी का खुलासा हुआ। पप्पू शर्मा उर्फ रमेश रजक ने महाकालेश्वर मठ के नाम पर पटना के कारोबारियों से लाखों के सामान अपने आवास पर मंगवा लिया। जब कारोबारियों ने पैसे की मांग की तो जान से मारने की धमकी देने लगा।

 

छापेमारी के दौरान पुलिस को पता चला कि पटना के मगध निर्माण एजंसी से 16 लाख के टाइल्स, सीमेंट मंगवाया गया था। वही ग्रीन नर्सरी 14 लाख का सजावट का सामान मंगवाया था। लेकिन दोनों में से किसी को एक चवन्नी भी पप्पू शर्मा ने नहीं दिया था। जब दोनों कारोबारी पैसे की मांग करने गये तो पप्पू शर्मा ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली। थक हारकर दोनों कारोबारियों ने इस बात की शिकायत लोकल पुलिस से की। 


जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पप्पू शर्मा के आलीशान मकान में रेड के दौरान पुलिस ने चार बंधुआ मजदूरों को भी रिहा कराया। संजय साव, जुगेश राम, उताउल और गूंगा इन चार मजदूरों ने बताया कि उनके साथ पप्पू शर्मा बड़ी ज्यादती करता है। थोड़ी सी गलते होने पर जानवरों की तरह पिटाई करने लगता है। पुलिस ने मौके से 30 लाख से अधिक के ठगी का सामान बरामद किया है। वही मौके से उसके भांजे मनीष को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि इस दौरान भनक लगते ही पप्पू शर्मा नौ दो ग्यारह हो गया। फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि पप्पू शर्मा जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।