DESK: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के पास बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। तेज बारिश के कारण महाकाल मंदिर के सामने स्थित गणेश मंदिर से सटी दीवार गिर गई है।
इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। हादसे के वक्त वहां मौजूद कई लोग घायल हो गए हैं जबकि मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई है। महाकाल मंदिर परिसर के विश्राम धाम के पास दीवार गिरी है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने और जिला प्रशासन की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मौके पर सभी बड़े अधिकारी पहुंचे हैं।