1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Jul 2020 03:10:23 PM IST
- फ़ोटो
DESK: कानपुर का गैंगस्टर विकास दुबे के गिरफ्तार होने के बाद कई खुलासा हुआ है. उसमें खास है कि विकास दुबे महाकाल का बड़ा भक्त हैं. उसने ऑपरेशन कर शरीर में जीवनरक्षक दुर्गा कवच लगवा रखा है. इस रक्षा कवच पर विकास दुबे को इतना भरोसा था कि वह कभी अकाल मौत नहीं मरेगा. अपने घर पर रोज दो घंटा महाकाल की पूजा भी करता है.
मां बोली- महाकाल ने बचाया
गिरफ्तारी के बाद विकास दुबे की मां सरला देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे बेटा महाकाल का बड़ा भक्त है. महाकाल ने ही उससे बचा लिया है. विकास का मध्य प्रदेश में ही ससुराल है. वह हर साल महाकाल का दर्शन करने के लिए उज्जैन जाता है.
शोभन सरकार का भक्त है विकास
जमीन के नीचे सोना होने का दावा करने वाले संत शोभन सरकार का विकास दुबे गुरू मानता था. उनके कहने पर ही विकास ने जीवनरक्षक दुर्गा कवच ऑपरेशन कर शरीर के अंदर डलवा रखा है. इसके बाद उससे कभी मौत से खौफ नहीं रहा है. उससे पूरा यकीन था कि वह कभी अकाल मौत नहीं मारा जाएगा. आज गिरफ्तारी के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ. जब यूपी में विकास दुबे के गुर्गों का एनकाउंटर हो रहा था. तब वह महाकाल का दर्शन करने पहुंचा था और आसानी उसने सरेंडर कर दिया. एक थप्पड़ के अलावे विकास को कोई जख्म तक नहीं पहुंचा. पिछले माह ही विकास के गुरू शोभन सरकार का निधन हुआ है.