PATNA: महागठबंधन के नेताओं की प्रेस कांफ्रेंस कल यानी 27 जनवरी को होगी। राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय में यह प्रेस वार्ता दोपहर 2 बजे आयोजित की गयी है। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दी हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में 27 जनवरी को महागठबंधन के नेताओं की प्रेस वार्ता आयोजित की गयी है। बता दें कि विधान परिषद चुनाव को लेकर महागठबंधन में भले ही बिखराव की खबरें आ रही हो लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और जातीय जनगणना के मुद्दे पर आरजेडी एक बार फिर से महागठबंधन की एकता दिखाने की कोशिश करेगी।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की अगुवाई करेंगे लेकिन जो खबरें निकल के सामने आ रही उसमें कहा जा रहा है कि राजद एक बार फिर से नीतीश कुमार के सामने महागठबंधन के नेताओं को सामने रखकर बिहार में जातीय जनगणना कराने की मांग को तेज करेगा। महागठबंधन के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करेंगे कि वह भाजपा के ढुलमुल रवैया पर कड़ा एक्शन ले।
इस बीच खबर यह भी है कि महागठबंधन के नेता जब बैठेंगे तो विधान परिषद चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के गैर मौजूदगी में एमएलसी चुनाव में महागठबंधन के नेताओं से क्या बात होगी यह जगजाहिर है। अपने मन मुताबिक उम्मीदवार बैठा चुकी है ऐसे में महागठबंधन के दूसरे साथियों के पास आरजेडी के हां में हां मिलाने के अलावा कुछ और नहीं बचा है।