ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार में भीषण ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, इन जिलों के लोगों को IMD ने विशेष सावधानी बरतने की दी सलाह नेपाल से लाई जा रही 12 किलो चरस बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार पूर्णिया का GD.गोयनका पब्लिक स्कूल हर कसौटी पर खरा उतरा, निरीक्षण टीम ने की सराहना "रस्सी जल जाई लेकिन ऐंठन ना जाए"..बंगला खाली करने को लेकर आरजेडी के विरोध पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी-ज्वेलरी बरामद IAS संजीव हंस के करीबी ठेकेदार रिशुश्री पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 9 ठिकानों पर रेड में 33 लाख कैश बरामद बिहार की 10 लाख महिलाओं को इस दिन मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, बाकी लाभार्थियों को कब आएगा पैसा जानिये? PATNA: श्वेत कान्ति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती, राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया BIHAR: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद अजय निषाद आरोप मुक्त, MP-MLA कोर्ट से 6 साल बाद मिली बड़ी राहत BIHAR: PACS की मांग पर सरकार का सकारात्मक रुख, ब्याज-मुक्त अवधि 2 से 6 माह करने पर विचार

मध्य प्रदेश में करनी थी किसी की हत्या, हथियार खरीदने पहुंच गया मुंगेर, फिर क्या हुआ जानिए?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 28 May 2024 10:06:04 PM IST

मध्य प्रदेश में करनी थी किसी की हत्या, हथियार खरीदने पहुंच गया मुंगेर, फिर क्या हुआ जानिए?

- फ़ोटो

MUNGER: किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिस व्यक्ति से विवाद था उसकी हत्या करने की योजना बनाई गई। फिर मध्य प्रदेश से दो लोग हथियार खरीदने के लिए मुंगेर पहुंच गये। मुंगेर में आर्म्स सप्लायर से बातचीत कर रखी थी। पैसा लेकर मध्य प्रदेश से हथियार खरीदने जैसे ही दो लोग मुंगेर पहुंचे इस बात की भनक पुलिस को लग गयी। फिर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। वही आर्म्स सप्लायर के दो मास्टर माइंड को भी मौके से गिरफ्तार किया। इनके पास से दो देसी कट्टा, एक पिस्टल और 50 हजार कैश बरामद किया गया है। 


मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण और उसकी तस्करी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुंगेर पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के बाटा चौक के पास से चार लोगों को दो देसी कट्टा, एक पिस्टल और 50 हजार कैश के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली थी शहर के बाटा चौक के समीप हथियारों की खरीद-फरोख्त करने के लिए कुछ हथियार तस्कर जमा हुए हैं। कोतवाली थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। 


पुलिस ने देखा कि चार लोग एक जगह खड़ा होकर बातचीत कर रहे हैं। संदेह होने पर पुलिस ने चारों की तलाशी ली तो 50 हजार रूपया बरामद किया गया। जब वहां खड़ी मोटर साइकिल के सीट को खुलवाया गया तो सीट के नीचे कपड़े में लपेटा हुआ एक देसी पिस्टल और दो देसी कट्टा बरामद किया। पुलिस ने हथियार खरीदने मध्यप्रदेश से आए कंदेली निवासी दीपक कुमार और बमहेरी निवासी अजय कुमार को दबोचा। वही हथियार पहुंचाने आए मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. वली आजम और पूरबसराय निवासी मो. नौसाद को गिरफ्तार कर लिया। 


वली आजम अवैध हथियारों का मुख्य डीलर है. जिस पर 10 से अधिक मुकदमा दर्ज है। मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के मामले में वह फरार चल रहा था। एसपी ने बताया मध्य प्रदेश के निर्शिहपुर में पट्टेदारी को लेकर दीपक और अजय का किसी से विवाद चल रहा है। जिससे विवाद चल रहा है उसी की हत्या करने के लिए वह मुंगेर हथियार खरीदने आया था। यहां से हथियार मध्यप्रदेश में ले जाकर वे लोग वहां किसी की हत्या करने वाले थे। मध्य प्रदेश की पुलिस को इन लोगों की मंशा की जानकारी दे दी गयी है। वही दोनों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी मांगी गयी है।