Lottery winner: एक करोड़ की लॉटरी का विजेता अब तक लापता, ढोल-नगाड़े बजाकर हो रही तलाश Lottery winner: एक करोड़ की लॉटरी का विजेता अब तक लापता, ढोल-नगाड़े बजाकर हो रही तलाश Bihar Election 2025: खत्म हुआ बिहार विधासभा चुनाव को लेकर वोटिंग, अब रिजल्ट का इंतजार, इस दिन होगा फैसला और नीतीश या तेजस्वी; किसको मिलेगी गद्दी? भोजपुर में महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम हंगामा Delhi blast : लाल किला विस्फोट पर अमित शाह की सख्त कार्रवाई, एनआईए को जांच और दोषियों पर यूएपीए के तहत मुकदमा; कहा - 'एक-एक गुनहगार को अंजाम भुगतना होगा', Bihar Election 2025: 95 साल के उम्र में जज्बा, ई-रिक्शा से मतदान करने आ रही बुजूर्ग की हसरत रह गई अधूरी; जानिए क्या हुआ? Bihar Election 2025: शिवहर में बोगस वोट डालने की कोशिश, चार गिरफ्तार, डीएम ने की पुष्टि Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, रखी जा रही सख्त निगरानी Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, रखी जा रही सख्त निगरानी Bihar School Mobile Ban: बिहार के स्कूलों में छात्रों के मोबाइल पर लगा बैन, शिक्षा विभाग ने जारी किया सख्त निर्देश; जानें क्या है वजह
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 28 May 2024 10:06:04 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिस व्यक्ति से विवाद था उसकी हत्या करने की योजना बनाई गई। फिर मध्य प्रदेश से दो लोग हथियार खरीदने के लिए मुंगेर पहुंच गये। मुंगेर में आर्म्स सप्लायर से बातचीत कर रखी थी। पैसा लेकर मध्य प्रदेश से हथियार खरीदने जैसे ही दो लोग मुंगेर पहुंचे इस बात की भनक पुलिस को लग गयी। फिर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। वही आर्म्स सप्लायर के दो मास्टर माइंड को भी मौके से गिरफ्तार किया। इनके पास से दो देसी कट्टा, एक पिस्टल और 50 हजार कैश बरामद किया गया है।
मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण और उसकी तस्करी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुंगेर पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के बाटा चौक के पास से चार लोगों को दो देसी कट्टा, एक पिस्टल और 50 हजार कैश के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली थी शहर के बाटा चौक के समीप हथियारों की खरीद-फरोख्त करने के लिए कुछ हथियार तस्कर जमा हुए हैं। कोतवाली थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।
पुलिस ने देखा कि चार लोग एक जगह खड़ा होकर बातचीत कर रहे हैं। संदेह होने पर पुलिस ने चारों की तलाशी ली तो 50 हजार रूपया बरामद किया गया। जब वहां खड़ी मोटर साइकिल के सीट को खुलवाया गया तो सीट के नीचे कपड़े में लपेटा हुआ एक देसी पिस्टल और दो देसी कट्टा बरामद किया। पुलिस ने हथियार खरीदने मध्यप्रदेश से आए कंदेली निवासी दीपक कुमार और बमहेरी निवासी अजय कुमार को दबोचा। वही हथियार पहुंचाने आए मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. वली आजम और पूरबसराय निवासी मो. नौसाद को गिरफ्तार कर लिया।
वली आजम अवैध हथियारों का मुख्य डीलर है. जिस पर 10 से अधिक मुकदमा दर्ज है। मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के मामले में वह फरार चल रहा था। एसपी ने बताया मध्य प्रदेश के निर्शिहपुर में पट्टेदारी को लेकर दीपक और अजय का किसी से विवाद चल रहा है। जिससे विवाद चल रहा है उसी की हत्या करने के लिए वह मुंगेर हथियार खरीदने आया था। यहां से हथियार मध्यप्रदेश में ले जाकर वे लोग वहां किसी की हत्या करने वाले थे। मध्य प्रदेश की पुलिस को इन लोगों की मंशा की जानकारी दे दी गयी है। वही दोनों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी मांगी गयी है।