1st Bihar Published by: Updated Sat, 06 Jun 2020 10:13:11 AM IST
- फ़ोटो
KAIMUR : कैमूर के भगवानपुर थाना इलाके के कसेर के पिहरा गांव में मधुमक्खियों के हमले में एक 68 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक की पहचान पिहरा गांव के 68 साल के साधु कुशवाहा के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि ज्येष्ठ पूर्णिमा को पिहरा गांव के कई लोग गांव के ही काली मंदिर में पूजा करने गए थे. काली मंदिर के पास नीम के पेड़ में मधुमक्खियों ने छत्ता लगाया था.
सभी लोग पूजा कर रहे थे, तभी अचानक मधुमक्खियों ने पूजा कर रहे लोगों पर हमला कर दिया और सभी को काटने लगी. जिससे मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई. वहां मौजूद 26 लोगों को मधुमक्खियों ने काटकर घायल कर दिया. जिसमें से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. बाकि के लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गांव में मधुमक्खी के हमले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.