मधुबनी रवाना हुए तेजस्वी, पीड़ित परिवार से आज करेंगे मुलाकात

1st Bihar Published by: Updated Tue, 06 Apr 2021 11:33:09 AM IST

मधुबनी रवाना हुए तेजस्वी, पीड़ित परिवार से आज करेंगे मुलाकात

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के मधुबनी जिले के महमदपुर में पांच लोगों की सामूहिक हत्‍या के पीड़ित परिवार से तेजस्वी यादव आज मुलाकात करेंगे. तेजस्वी यादव मधुबनी के लिए पटना से रवाना हो गए हैं.  तेजस्वी यादव के साथ ही साथ आरजेडी द्वारा गठित की गई 7 सदस्य की टीम पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगी.  

मधुबनी रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 'हम वोट बैंक की नहीं समता, न्याय, मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं की राजनीति करते है. नेता प्रतिपक्ष के नाते सभी के सुख-दुःख में साथ खड़ा रहना मेरा नैतिक, सामाजिक और संवैधानिक कर्तव्य है.  हमेशा अन्याय और ज़ुल्म के ख़िलाफ हम लड़े है और लड़ते रहेंगे. यही वसुधैव कुटुंबकम और समाजवाद है.'