Bihar Weather Update: कड़ाके की ठंड से कांपा बिहार, 25 जिलों में IMD का ऑरेंज अलर्ट, जल्द मिलेगी राहत

कड़ाके की ठंड और सर्द पछुआ हवाओं ने बिहार को जकड़ लिया है। कई जिलों में कोल्ड डे और घने कोहरे का असर दिख रहा है, जबकि IMD के मुताबिक आने वाले दिनों में कुछ इलाकों को राहत मिल सकती है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 Jan 2026 07:19:01 AM IST

Bihar Weather Update: कड़ाके की ठंड से कांपा बिहार, 25 जिलों में IMD का ऑरेंज अलर्ट, जल्द मिलेगी राहत

- फ़ोटो

IMD Bihar Weather : कड़ाके की ठंड ने बिहार के लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले कई दिनों से पहाड़ी इलाकों से आ रही सर्द पछुआ हवाओं ने पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लिया है। हालात ऐसे हैं कि सुबह और शाम के समय घरों से बाहर निकलना लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। पटना सहित कई जिलों में धूप तो निकल रही है, लेकिन उसमें गर्माहट का नामोनिशान तक नहीं है। लोग अलाव, हीटर और गर्म कपड़ों के सहारे ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा परेशानी भागलपुर और आसपास के इलाकों में देखी जा रही है। लगातार दूसरे दिन भागलपुर में रात का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है। ठंड का आलम यह है कि यहां जम्मू, मसूरी और अन्य पहाड़ी इलाकों जैसी सर्दी का अहसास हो रहा है। सुबह के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है और लोग बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। ठंड के कारण बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।


ठंड के साथ-साथ घने कोहरे ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खासकर उत्तर बिहार के जिलों में देर रात से ही बेहद घना कोहरा छा रहा है, जिससे दृश्यता काफी कम हो जा रही है। बगहा, बेतिया, फारबिसगंज, अररिया और सुपौल जैसे जिलों में देर रात से सुबह तक कोहरे का असर इतना ज्यादा है कि सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आते हैं। कई जगहों पर ट्रेनों और बसों के परिचालन पर भी असर पड़ा है।


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए गुरुवार के लिए बिहार के 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। इसमें भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल के साथ-साथ उत्तर बिहार के सभी 19 जिले शामिल हैं। इन जिलों में घने कोहरे के साथ कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की चेतावनी दी गई है। यानी दिन के समय भी तापमान सामान्य से काफी नीचे रहेगा और लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।


मौसम विभाग के अनुसार, दिन के समय इन जिलों में सर्द पछुआ हवाएं चलती रहेंगी, जिससे ठिठुरन बनी रहेगी। कहीं-कहीं आंशिक धूप जरूर निकल सकती है, लेकिन उससे ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। खासतौर पर सुबह और शाम के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जाएगा। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।


हालांकि, इस बीच बिहार के लोगों के लिए राहत की खबर भी सामने आई है। जिस राहत का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसकी उम्मीद अब दिखाई देने लगी है। अगर मौसम में अचानक कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ, तो शुक्रवार से अगले कुछ दिनों तक राज्य के दक्षिणी हिस्से में ठंड से आंशिक राहत मिलने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार दक्षिण बिहार के सभी जिलों में अगले कुछ दिनों तक न तो कोल्ड डे और न ही घने कोहरे को लेकर कोई चेतावनी जारी की गई है।


मौसम विभाग का कहना है कि भले ही दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन रात के तापमान में अभी भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। यानी रातें अभी सर्द बनी रहेंगी। ऐसे में लोगों को पूरी तरह सतर्क रहने की जरूरत है। डॉक्टरों ने भी इस मौसम में खास सावधानी बरतने की सलाह दी है। ठंड के कारण सर्दी-खांसी, बुखार और सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए गर्म कपड़े पहनने, ठंडी हवा से बचने और जरूरत न होने पर सुबह-शाम बाहर निकलने से परहेज करने की अपील की गई है। कुल मिलाकर, बिहार इस समय भीषण ठंड की चपेट में है, लेकिन आने वाले दिनों में कुछ इलाकों में राहत की उम्मीद जरूर बंधी है।