1st Bihar Published by: Updated Sun, 31 Jan 2021 03:25:57 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: बिहार में शराब माफियाओं का जवानों पर हमला जारी है. एक बार फिर से हमला किया है. मधुबनी में एसएसबी के जवान छापेमारी करने गए थे, लेकिन इस दौरान हमला कर दिया. यह घटना अधरामठ के पास की है.
हथियार लेकर भागे
घटना के बारे में नेपाल बॉर्डर एरिया में जवानों को सूचना मिली थी कि शराब माफिया शराब की खेप छिपाकर रखे हुए है. इसको लेकर ही छापेमारी कर रहे थे. लेकिन जवानों पर माफियाओं ने हमला कर दिया. इस दौरान मारपीट कर एक जवान का हथियार छिन लिया और लेकर फरार हो गए. लेकिन बाद में फेंका हुआ हथियार पुलिस ने बरामद कर लिया.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और अतिरिक्त जवान घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक माफिया फरार हो चुके थे. माफियाओं के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले भी पश्चिम चंपारण के रामनगर में शराब माफियाओं ने पुलिस पर छापेमारी के दौरान हमला कर दिया है. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. गोपालगंज में भी छापेमारी के दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया था. बिहार पुलिस पर लगातार हमला जारी है.