MADHUBANI: मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने NH-27 पर पिकअप वैन के ड्राइवर को गोली मार दी। पिकअप पर फर्नीचर लदा हुआ था। गोली की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल पिकअप वैन चालक को सकरी के रामशिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
जहां पिकअप चालक खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घायल पिकअप चालक की पहचान बांका जिले के रहने वाले शंभू साह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने घायल ड्राईवर के बयान पर सकरी दरबार टोला से दानिश और फत्ता नामक दो युवकों को हिरासत में लिया और दोनों से पूछताछ की जा रही है।
मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट