1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 09 Sep 2019 08:14:25 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI : बिहार में इनदिनों क्राइम अनकंट्रोल है. अपराध पर नकेल कसने की पुलिस की कोशिश नाकाम हो रही हैं. इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है मधेपुरा और वैशाली जिले से जहां अपराधियों ने दोनों ही जिलों में बिजनेसमैन को गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वारदात वैशाली जिले की है. जहां अपराधियों ने महनार SDPO आवास के पास अपराधियों ने बिजनेसमैन को गोली मार दी. इस घटना में व्यवसायी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए सदर नजदीकी में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. मधेपुरा में अपराधियों ने बिजनेसमैन को मारी गोली दूसरी घटना मधेपुरा जिले की है. जहां अपराधियों ने एक बिजनेसमैन को गोली मार दी. वारदात जिले के मुरलीगंज थाना इलाके के गोल बाजार की है. जहां एक व्यवसायी को निशाना बनाया गया है. जख्मी बिजनेसमैन को इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.