मधेपुरा में IT की रेड जारी, हीरो शोरूम मालिक के घर, दुकान समेत कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी

मधेपुरा में IT की रेड जारी, हीरो शोरूम मालिक के घर, दुकान समेत कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी

MADHEPURA : आयकर चोरी करने वालों को लेकर सरकार काफी अलर्ट मोड़ पर हैं। इस मामले में आयकर विभाग की टीम को हल्की सी भी टैक्स चोरी की सुचना मिलता है तो  तुरंत छापेमारी शुरू कर दी जाती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के मधेपुरा से जुड़ा हुआ है। यहां इनकम टैक्स विभाग की टीम द्वारा यूनिक हीरो शोरूम के मालिक के घर और दुकान पर आज अहले सुबह छापेमारी की गई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, मधेपुरा के यूनिक हीरो शोरूम के मालिक मोहम्मद अशफाक आलम के आवास और शोरूम सहित अन्य ठिकानों पर आज अहले सुबह आईटी टीम ने छापेमारी शुरू कर दी। यह छापेमारी अभी भी जारी है। शफाक आलम का मधेपुरा के अलावे सहरसा और सुपौल में भी हीरो मोटर्स का शोरूम है। 


वहीं, इस छापेमारी की सुचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा हीरो शोरूम के मालिक मोहम्मद अशफाक आलम के घर के बाहर लगनी शुरू हो गई  है। फिलहाल इनकम टैक्स की टीम द्वारा शोरूम के मालिक को उनके आवास से दूकान पर लाया गया है। जहां उनसे टैक्स चोरी को लेकर पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि, शफाक आलम  का दो अन्य जगह पर शोरूम के अलावा कई अन्य कारोबार भी हैं। 


इधर, इस जांच को लेकर आयकर विभाग के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया है। टीम में कई अधिकारियों के अलावे बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी शामिल हैं। चार गाड़ियों पर आईटी की टीम के आने से इलाके में चर्चाओं का दौर गर्म है।