1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 28 Feb 2024 09:45:11 PM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA: जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव आज मधेपुरा पहुंचे थे। शरद यादव के आवास के पास से उनका काफिला गुजर रहा था तब तेजस्वी बस से नीचे उतरे और शरद यादव के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान हजारों की संख्या में उन्हें जन समर्थन प्राप्त हुआ। जब शरद यादव के आवास से निकलकर तेजस्वी बस में बैठने जा रहे थे तभी उस वक्त समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और इस दौरान उन्हें चोट लग गई।
सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें संभाला। जिसके बाद किसी तरह वे अपने सिक्योरिटी गार्ड के सहारे बस तक पहुंचे। सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र से तेजस्वी यादव जब मधेपुरा की ओर बढ़ रहे थे तो इस दौरान सौर बाजार, पतरघट सहित कई जगहों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनके इंतजार में लोग सड़क पर खड़े थे। तेजस्वी यादव को देखते ही सभी मिलने के लिए आगे बढ़े। तेजस्वी यादव ने सभी का अभिवादन किया।