MADHEPURA: बिहार में एक बार फिर मधेपुरा में आरजेडी नेता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना मधेपुरा के चौसा की है.
इसको भी पढ़ें: मधेपुरा में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
पूर्व सरपंच थे आरजेडी नेता
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि राजद नेता निवासचंद्र उर्फ मुन्ना यादव लौआलगान पूर्वी पंचायत के पूर्व सरपंच थे. वह अपने घर से बाइक से चौसा जा रहे थे. इस दौरान ही लौआलगान मोड़ के पास अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गए.
गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग दौड़कर आए और आनन-फानन में पूर्व सरपंच को गाड़ी से चौसा पीएससी में भर्ती कराया. लेकिन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अमित कुमार सिंह ने यादव को मृत घोषित कर दिया. अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि अपराधियों ने क्या हत्या की है. इससे पहले सरस्वती पूजा के दौरान भी उनके आवास पर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.
गोली लगने तथा मृत्यु की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों की पूरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भीड़ इकट्ठी हो गई. मृतक मिलनसार आदमी और समाज सेवा में लगे रहते थे जिससे उनके चाहने वाले की तादाद काफी थी. पुलिस प्रशासन एएसआई श्याम चंद्र झा पीएचसी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. बता दें कि इससे पहले गोपालगंज में आरजेडी नेता के परिवार में ट्रिपल मर्डर हुआ था. इससे पहले बक्सर में छात्र राजद के नेता की अपराधियों ने कुछ दिन पहले ही गोली मारकर हत्या कर दी थी.