मधेपुरा में रफ्तार का कहर, बाइक की टक्कर से महिला की मौत, गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को किया जाम

मधेपुरा में रफ्तार का कहर, बाइक की टक्कर से महिला की मौत, गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को किया जाम

MADHEPURA: बिहार में रफ्तार का कहर जारी है। तेज गति से वाहन चलाने के दौरान आए दिन लोगों की जान जा रही है। इस बार अनियंत्रित बाइक ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से महिला की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित लोगों ने मधेपुरा-पतरघट मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। जिसके कारण यातायात बुरी तरह से बाधित हो गया। देखते ही देखते मुख्य सड़क पर गाड़ियों की कतारे लग गयी। 


घटना मधेपुरा के सदर थाना क्षेत्र की है। मृतका की पहचान सुखासन वार्ड दो निवासी नीरो कामती की 55 वर्षीया पत्नी उमा देवी के रूप में हुई। मृतका के पुत्र रतन कुमार कामत ने बताया उनकी मां उमा देवी मधेपुरा-पतरघट मुख्य मार्ग को पार कर रही थी। तभी एक तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उन्हे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मधेपुरा की ओर भाग निकले। 


इस दुर्घटना में उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। आस-पास के लोगों की मदद से परिजन उन्हें मधेपुरा सदर अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन व अन्य जांच के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज से पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। 


गांव में शव पहुंचते ही लोग गुस्सा हो गये और शव को लेकर पहुंचे और मुख्य सड़क मधेपुरा-पतरघट को पूरी तरह से जाम कर दिया। आक्रोशित लोग मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे। साथ ही बाइक सवार की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई किये जाने की भी मांग करने लगे। करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रहा। जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। जाम की सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। 


सदर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया है। मृतका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।