मधेपुरा में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, 1 जवान घायल

मधेपुरा में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, 1 जवान घायल

MADHEPURA: इस वक्त की बड़ी खबर मधेपुरा से आ रही है, जहां आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया है. इस हमले में एक पुलिसवाले के घायल होने की खबर है.  

बताया जाता है कि मधेपुरा के भिरखी बाजार में अपराधियों ने एक शख्स से छिनतई करने के दौरान उसे गोली मार दी थी. जिसके बाद गंभीर रुप से घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने पुलिस को छिनतई में शामिल अपराधियों के नाम बताया. 

जिसके बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने मुफस्सिल थाना इलाके के स्टेशन रोड पहुंची, जहां आरोपियों के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया, जिसमें एक पुलिस वाला गंभीर रुप से घायल हो गया. हालांकि पुलिस ने वारदात में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.