मधेपुरा में महिला के साथ दुष्कर्म के बाद जान से मारने की कोशिश, आरोपी हुआ गिरफ्तार

1st Bihar Published by: Srikant Rai Updated Sun, 20 Nov 2022 03:40:23 PM IST

मधेपुरा में महिला के साथ दुष्कर्म के बाद जान से मारने की कोशिश, आरोपी हुआ गिरफ्तार

- फ़ोटो

MADHEPURA :  बिहार में अपराधियों का हौसला काफी बुलंद दिख रहा है। राज्य में आए दिन इनलोगों द्वारा अपने काले कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के मधेपुरा से जुड़ा हुआ सामने आ रहा है। जहां, एक अपराधी को बलात्कार के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बीड़ी रणपाल निवासी एक महिला के साथ एक युवक द्वारा रेप कर जान से मारने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह पड़ोसी से मारपीट किए जाने की मामला को लेकर उदाकिशुनगंज थाने में आवेदन देकर लौट रही थी। 


इसी दौरान थाना में ही एक युवक द्वारा  उसे घर छोड़ने के बहाने अपनी मोटर साइकिल पर बिठा लिया गया। पीड़िता ने इसके आगे बताया कि,वह व्यक्ति मुझे घर छोड़ने के बजाय अपने गाँव रहटा के एक सुनसान बांसबिट्टी में ले जाकर मेरे साथ जबरन मारपीट कर अवैध संबंध बनाया और विरोध करने पर मुझे मेरा गला दबाकर मारने की कोशिश भी किया। जिसके बाद वह किसी तरह जान- बचाकर वहां से भाग निकली। 


वहीं, इस मामले को लेकर उदा किशुनगंज थाना अध्यक्ष जे पी चौधरी ने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए उदाकिशुनगंज थाना कांड संख्या 398/22 दर्ज कर उक्त युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। युवक की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रहटा फनहन पंचायत निवासी मो. जाबीर के रूप में हुई है।