बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब
1st Bihar Published by: ARYAN SHARMA Updated Sun, 13 Aug 2023 06:38:52 PM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA: जन अधिकार युवा परिषद का राज्यस्तरीय प्रमंडलीय ''जन अधिकार युवा संवाद'' आज कोसी प्रमंडल के मधेपुरा जिला स्थित सुमंगल हॉल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव और जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान पप्पू यादव ने मधेपुरा के युवाओं को उनके हक और अधिकार से अवगत कराते हुए उनमें जोश भरा और कहा कि कोसी के साथ सभी सरकारों ने सौतेला व्यवहार किया है, जबकि कोसी के युवा देशभर में जाकर देश के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। अब कोशी के युवाओं को अपने हक और अधिकार के लिए सजग होकर लड़ने की जरूरत है ताकि कोसी का पिछड़ापन दूर हो सके।
वही इस मौके पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने युवा संवाद के तहत सहरसा, सुपौल और मधेपुरा से हजारों की संख्या में आए युवाओं से संवाद किया और कहा कि युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं। समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। कोशी समेत प्रदेश युवाओं को भी इस बात को समझना होगा और अपने हक और अधिकार के लिए आवाज बुलंद करना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त युवाओं के लिए बेहद उपयुक्त है जहां युवा अपनी भागीदारी और हक के लिए मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़े।
राजू दानवीर ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में युवाओं की भूमिका को लेकर भी गहन चर्चा की और कहा कि देश के लिए 2024 का चुनाव महत्वपूर्ण है इसमें को सही क्षेत्र के युवाओं की भागीदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोसी की जवानी और पानी वाले भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कोसी के युवाओं के सामने गोल मटोल बातें कर यहां के युवाओं को झांसा दिया है। पलायन और रोजगार की बात कर यहां के युवाओं को बरगलाया है। उनके नेताओं ने भी युवाओं को ना तो राजनीतिक हिस्सेदारी दी है और ना ही शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार मुहैया कराने के लिए कोई ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार झूठ बोलने में अव्वल है और वह युवाओं को जाति, धर्म और झूठे राष्ट्रवाद के नाम पर गुमराह कर नफरत फैलाने का काम कर रही है।
दानवीर ने युवा संवाद के जरिए कहा कि आज नेताओं के बच्चे दुनिया भर के बड़े-बड़े यूनिवर्सिटी मैं पढ़ रहे हैं। जबकि देश के मिडिल क्लास और उससे नीचे के बच्चे को उचित शिक्षा तक नहीं मिल पा रही है। उल्टे यह नेता अपना उल्लू सीधा करने के लिए हम मिडिल क्लास युवाओं को नफरत की आग में झोंक देते हैं। वर्तमान परिवेश में इस बात को समझने की जरूरत है। दानवीर ने कहा कि पूर्व सांसद पप्पू यादव देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने हमेशा युवाओं को तरजीह दी है। उन्होंने कहा है कि युवा ही देश के भविष्य हैं और बदलाव भी वही ला सकते हैं। हमारे नेता जो कहते हैं वह करते हैं यह विगत चुनावों में भी देखने को मिला जब, दूसरे दलों के नेताओं ने युवाओं को ठगने का काम किया और जन अधिकार पार्टी ने 80 फ़ीसदी से अधिक युवाओं को चुनाव लड़ने का काम किया।
बता दें कि जन अधिकार युवा संवाद के दौरान राजू दानवीर ने पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं में जोश भरा। उन्होंने खुद कोसी प्रमंडल के सभी पंचायत के युवाओं से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर आगामी चुनाव हेतु संगठन को मजबूत करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि समाज में तेजी से आ रहे बदलाव के प्रति बड़ी संख्या में युवाओं का नजरिया शार्टकट की बजाय कर्म और श्रम के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की ओर होता जा रहा है।
मगध, मुंगेर और पूर्णिया प्रमंडल में युवा संवाद की सफलता के बाद कोसी प्रमंडल इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद यह कार्यक्रम दरभंगा प्रमंडल में होना है। कोसी प्रमंडल के इस कार्यक्रम में गोपी कृष्ण"बिडियो"जिला अध्यक्ष जन अधिकार युवा परिषद,मधेपुरा मिन्हतुल्लाह खान युवा जिला अध्यक्ष सुपौल, दीपक मिश्रा युवा जिला अध्य्क्ष सहरसा ,मोहन मंडल जिला अध्यक्ष मधेपुरा, नंदू चौधरी जिला अध्यक्ष सुपोल, रंजन यादव जिला अध्यक्ष सहरसा, अनिल अनल प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जाप, अजिर बिहारी बाबू, राम कुमार बाबू प्रदेश महासचिव, इसरार अहमद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक ,देवाशीष पासवान, शैलेन्द्र,सतीश,रौशन कुमार बिट्टू जिलाध्यक्ष छात्र परिषद ,रितेश कुमार प्रदेश महासचिव छात्र परिषद सहित हजारों युवा शामिल हुए।

