ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी Bihar News: डीईओ साहब....संग्रामपुर ही नहीं तुरकौलिया ब्लॉक के 20 स्कूलों में भी बिना काम के 1 करोड़ की हुई निकासी ! प्रधानाध्यापक ही भ्रष्ट सिस्टम की खोल रहे पोल, जांच करायेंगे ? IAS Transfer: बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए उत्पाद आयुक्त; देखें पूरी लिस्ट Nepal political crisis: नेपाल में हिंसा के बाद बिहार सीमा पर हाई अलर्ट, SSB और पुलिस की चौकसी बढ़ी Bihar News : “बिहार चुनाव 2025: नित्यानंद राय का राहुल गांधी और तेजस्वी पर जोरदार हमला, कहा - चोर को हमेशा चोर ही आता है पंसद

मधेपुरा में जन अधिकार युवा परिषद का संवाद, JAP नेताओं ने युवाओं में भरा जोश, कहा-अपने हक और अधिकार के लिए आगे आएं कोसी के युवा

1st Bihar Published by: ARYAN SHARMA Updated Sun, 13 Aug 2023 06:38:52 PM IST

मधेपुरा में जन अधिकार युवा परिषद का संवाद, JAP नेताओं ने युवाओं में भरा जोश, कहा-अपने हक और अधिकार के लिए आगे आएं कोसी के युवा

- फ़ोटो

MADHEPURA: जन अधिकार युवा परिषद का राज्यस्तरीय प्रमंडलीय ''जन अधिकार युवा संवाद'' आज कोसी प्रमंडल के मधेपुरा जिला स्थित सुमंगल हॉल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव और जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान पप्पू यादव ने मधेपुरा के युवाओं को उनके हक और अधिकार से अवगत कराते हुए उनमें जोश भरा और कहा कि कोसी के साथ सभी सरकारों ने सौतेला व्यवहार किया है, जबकि कोसी के युवा देशभर में जाकर देश के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। अब कोशी के युवाओं को अपने हक और अधिकार के लिए सजग होकर लड़ने की जरूरत है ताकि कोसी का पिछड़ापन दूर हो सके। 


वही इस मौके पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने युवा संवाद के तहत सहरसा, सुपौल और मधेपुरा से हजारों की संख्या में आए युवाओं से संवाद किया और कहा कि युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं। समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। कोशी समेत प्रदेश युवाओं को भी इस बात को समझना होगा और अपने हक और अधिकार के लिए आवाज बुलंद करना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त युवाओं के लिए बेहद उपयुक्त है जहां युवा अपनी भागीदारी और हक के लिए मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़े। 


राजू दानवीर ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में युवाओं की भूमिका को लेकर भी गहन चर्चा की और कहा कि देश के लिए 2024 का चुनाव महत्वपूर्ण है इसमें को सही क्षेत्र के युवाओं की भागीदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोसी की जवानी और पानी वाले भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कोसी के युवाओं के सामने गोल मटोल बातें कर यहां के युवाओं को झांसा दिया है। पलायन और रोजगार की बात कर यहां के युवाओं को बरगलाया है। उनके नेताओं ने भी युवाओं को ना तो राजनीतिक हिस्सेदारी दी है और ना ही शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार मुहैया कराने के लिए कोई ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार झूठ बोलने में अव्वल है और वह युवाओं को जाति, धर्म और झूठे राष्ट्रवाद के नाम पर गुमराह कर नफरत फैलाने का काम कर रही है। 


दानवीर ने युवा संवाद के जरिए कहा कि आज नेताओं के बच्चे दुनिया भर के बड़े-बड़े यूनिवर्सिटी मैं पढ़ रहे हैं। जबकि देश के मिडिल क्लास और उससे नीचे के बच्चे को उचित शिक्षा तक नहीं मिल पा रही है। उल्टे यह नेता अपना उल्लू सीधा करने के लिए हम मिडिल क्लास युवाओं को नफरत की आग में झोंक देते हैं। वर्तमान परिवेश में इस बात को समझने की जरूरत है। दानवीर ने कहा कि पूर्व सांसद पप्पू यादव देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने हमेशा युवाओं को तरजीह दी है। उन्होंने कहा है कि युवा ही देश के भविष्य हैं और बदलाव भी वही ला सकते हैं। हमारे नेता जो कहते हैं वह करते हैं यह विगत चुनावों में भी देखने को मिला जब, दूसरे दलों के नेताओं ने युवाओं को ठगने का काम किया और जन अधिकार पार्टी ने 80 फ़ीसदी से अधिक युवाओं को चुनाव लड़ने का काम किया। 


बता दें कि जन अधिकार युवा संवाद के दौरान राजू दानवीर ने पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं में जोश भरा। उन्होंने खुद कोसी प्रमंडल के सभी पंचायत के युवाओं से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर आगामी चुनाव हेतु संगठन को मजबूत करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि समाज में तेजी से आ रहे बदलाव के प्रति बड़ी संख्या में युवाओं का नजरिया शार्टकट की बजाय कर्म और श्रम के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की ओर होता जा रहा है। 


मगध, मुंगेर और पूर्णिया प्रमंडल में युवा संवाद की सफलता के बाद कोसी प्रमंडल इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद यह कार्यक्रम दरभंगा प्रमंडल में होना है। कोसी प्रमंडल के इस कार्यक्रम में गोपी कृष्ण"बिडियो"जिला अध्यक्ष जन अधिकार युवा परिषद,मधेपुरा मिन्हतुल्लाह खान युवा जिला अध्यक्ष  सुपौल, दीपक मिश्रा युवा जिला अध्य्क्ष सहरसा ,मोहन मंडल जिला अध्यक्ष मधेपुरा, नंदू चौधरी जिला अध्यक्ष सुपोल, रंजन यादव जिला अध्यक्ष सहरसा, अनिल अनल प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जाप, अजिर बिहारी बाबू, राम कुमार बाबू प्रदेश महासचिव, इसरार अहमद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक ,देवाशीष पासवान, शैलेन्द्र,सतीश,रौशन कुमार बिट्टू जिलाध्यक्ष छात्र परिषद ,रितेश कुमार प्रदेश महासचिव छात्र परिषद सहित हजारों युवा शामिल हुए।