मधेपुरा में जमीन के लिए युवती को मारा चाकू, हालत गंभीर

1st Bihar Published by: Srikant Rai Updated Mon, 09 Oct 2023 10:24:31 PM IST

मधेपुरा में जमीन के लिए युवती को मारा चाकू, हालत गंभीर

- फ़ोटो

MADHEPURA: मधेपुरा में जमीन विवाद को लेकर युवती को ताबड़तोड़ चाकू मारकर घायल कर दिया। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना मधेपुरा के भर्राही ओपी क्षेत्र अंतर्गत बीरैली की है जहां जमीन के विवाद को लेकर एक युवती को एक पक्ष के लोगों ने चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। 


फिलहाल जख्मी युवती का इलाज मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में चल रहा है। घायल युवती की पहचान बीरैली बाजार, वार्ड नंबर 5 निवासी शिवनारायण मेहता की पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुई है। घटना को लेकर जानकारी देते हुए जख्मी युवती के परिजनों ने बताया कि गांव के ही दीप नारायण मेहता से उन लोगों का पुराना जमीन विवाद चल रहा है। 


आज शाम अचानक से दीप नारायण मेहता उनके घर में घुसकर शिवनारायण मेहता की पुतोहू शिन्टी कुमारी के साथ मारपीट करने लगे, वहीं उसे बचाने गई उनकी पुत्री सोनी कुमारी के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। परिजनों ने बताया कि इस घटना में सोनी कुमारी के हाथ और पेट में चाकू लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गई है। आनन फानन में परिजनों ने जख्मी सोनी कुमारी को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है।