मधेपुरा में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Oct 2022 09:25:43 PM IST

मधेपुरा में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

- फ़ोटो

MADHEPURA: इस वक्त की बड़ी खबर मधेपुरा से आ रही है जहां एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गयी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। जहरीली शराब से मौत की आशंका जतायी जा रही है। 


घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 15 की हैं। जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक की पहचान घनश्याम दास के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी की माने तो मंगलवार की रात को उसका पति शराब पीकर घर आया था। उसने शराब इतनी पी रखी थी कि ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। 


अगले दिन सुबह जब उसे उठाने गये तब उसकी मौत हो चुकी थी। पड़ोसियों का कहना है कि शराब पीने की वजह से अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ करता था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी ने बताया कि घटना के सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना को सही कारणों का पता चलेगा।