बिहार में बढ़ा अपराध: सासाराम में फायरिंग से किशोर घायल, बगहा में एक व्यक्ति को मारा चाकू झारखंड में बड़े सियासी उलटफेर के संकेत, अमित शाह के संपर्क में हेमंत-कल्पना सोरेन तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का देवताओं पर विवादित बयान, कहा..हिंदू धर्म में पियक्कड़ों के लिए अलग भगवान PATNA POLICE: 'शक्ति सुरक्षा दल' ने लिया महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा, कोई दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल पटना के बिहटा में जमीन कारोबारी पर हमला, 11 लाख कैश और दो सोने की चेन लूटकर भागे अपराधी Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश PATNA: कांग्रेस की मीटिंग से गायब रहे 15 जिलाध्यक्ष, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: Srikant Rai Updated Wed, 15 Nov 2023 09:03:12 PM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA: मधेपुरा में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान बेचन गोस्वामी के 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गयी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपरा करौती पंचायत के वार्ड संख्या 1 की है जहां बुधवार की शाम अमित कुमार नामक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के पिता बेचन गोस्वामी ने बताया कि चार-पांच की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की।
बताया जाता है कि पीएचसी से रेफर किए जाने के बाद मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता बेचन गोस्वामी घर से कुछ दूरी पर ही अपने खेत में काम कर रहे थे। तभी उनका बेटा अमित पिता का हाथ बंटाने के लिए खेत जा रहा था।
तभी हथियारबंद अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पैदल 4-5 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने अमित पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। सीने में दो गोली लगते ही अमित गिर पड़ा। वहीं गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक सभी अपराधी मौके से फरार हो गये।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवक को बाइक से पीएचसी ले गए। जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन मधेपुरा मेडिल अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पिता बेचन गोस्वामी ने बताया कि उनके मंझले बेटे का गांव की ही एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हाल ही में लड़का-लड़की फरार हो गया था।
बाद में लड़की बरामद हुई। लड़के को समझा-बुझाकर वापस बुलाकर लड़की को उसके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया था। जिसके बाद मामला शांत हो गया था लेकिन अचानक बुधवार को उनके बड़े बेटे अमित गोस्वामी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इधर मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।