1st Bihar Published by: Srikant Rai Updated Fri, 17 Nov 2023 08:09:30 PM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA: बिहार के मधेपुरा जिले से खबर आ रही है जहां बाइक और स्कॉर्पियों की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी है। घटना गम्हरिया टीवीएस शोरूम के पास की है जहां इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। इस घटना के मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगगे की कार्रवाई में जुटी है।
बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार युवक सुपौल जिले के चौघरा में काली पूजा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने जा रहा थे। जहां माही-मनीषा का कार्यक्रम था। बताया गया कि बाइक सवार की स्कॉर्पियों से टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
मृतक की पहचान सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर वार्ड-04 निवासी अशोक मंडल के पुत्र अंकेश कुमार (23) और सीताराम मंडल के पुत्र राजा कुमार (22) के रूप में हुई। मृतक अंकेश कुमार दो भाई है। पटना रहकर पढ़ाई करता था। छठ की छुट्टी में घर आया था। मां पिपरा प्रखंड के राजपुर में पोस्टमास्टर है। वहीं पिता जदिया में बिजली विभाग में कार्यरत हैं।
वही राजा दो भाई और दो बहन में सबसे सबसे छोटा था। घर पर रहकर ही स्नातक पार्ट-2 में पढ़ाई करता था। राजा के पिता कटैया स्थित एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर है। थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।