मधेपुरा में अपराधियों ने दारोगा को मारी गोली, सकते में पुलिस

मधेपुरा में अपराधियों ने दारोगा को मारी गोली, सकते में पुलिस

MADHEPURA: इस वक्त की बड़ी खबर मधेपुरा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए दारोगा को गोली मार दी है. 

घटना मधेपुरा के मुरलीगंज की है. जहां अपराधियों ने दारोगा  को गोली मार दी है. घायल दारोगा  को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

पुलिस को सूचना मिली की मुरलीगंज में अपराधी किसी योजना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे. अपराधियों को भागता देख पुलिस पीछा करने लगी, तभी अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक दारोगा को गोली लगने से घायल हो गए हैं. 


मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच अपराधियों की तलाश में जुट गई है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं.