मधेपुरा में अगलगी की भीषण घटना में 19 परिवारों का आशियाना जलकर खाक, 30 लाख से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान

मधेपुरा में अगलगी की भीषण घटना में 19 परिवारों का आशियाना जलकर खाक, 30 लाख से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान

MADHEPURA: मधेपुरा के कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित चैनपर व वार्ड नंबर 2 में रविवार की दोपहर अचानक भीषण आग लगने से 19 परिवारों का आशियाना जलकर खाक हो गया। भीषण अगलगी की इस घटना में तीस लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया। 


पछुआ हवा ने इस तरह कहर बरपाया की 19 परिवारों का आशियाना पूरी तरह राख की ढेर में तब्दील हो गया। बताया गया कि चैनपुर गांव निवासी अब्दुल रज्जाक का घर, रुई की मशीन, कपड़ा, बर्तन फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गया। वही मोहम्मद बेलाल के घर में रखे बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर का सामान भी जलकर खाक हो गया। 


मोहम्मद जलाल का पचास हजार रुपया नगद, अवासीय घर मेंं रखे बर्तन, कपड़ा फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गया। बिटिया की शादी के लिए अब्दुल मजीद के घर में रखे ढाई लाख रुपये कैश,जेवरात, कपड़ा जलकर खाक हो गया। मोहम्मद अनवारुल, मोहम्मद गफ्फार, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद अलाउद्दीन , मोहम्मद कलीम मोहम्मद जब्बार, अब्दुल सत्तार, नूर सलाम, मोहम्मद फिरर्दोष, नूर मोहम्मद, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद सलीम, कुलसुम खातून, असमीना खातून का घर भी इस अगलगी की चपेट में आ गया और घर में रखे सभी सामान जलकर राख में तब्दिल हो गये।


स्थानीय ग्रामीण चापाकल पंप सेट और दमकल की मदद से जले हुए घर को किसी तरह बुझा पाये। मौके पर पहुंचे श्रीनगर पुलिस, राजस्व कर्मचारी अभिमन्यु कुमार ने आगजनी में हुए नुकसान का आकलन किया। इस संबंध में कुमारखंड अंचल अधिकारी शशि कुमार ने बताया राजस्व कर्मचारी द्वारा जांच रिपोर्ट मिलते ही आपदा से मिलने वाली सहायता राशि मुहैया करायी जाएगी।