मधेपुरा के बेखौफ अपराधी: मसाला कारोबारी को मारी गोली, हालत नाजुक

मधेपुरा के बेखौफ अपराधी: मसाला कारोबारी को मारी गोली, हालत नाजुक

MADHEPURA: बिहार में इन दिनों अपराधी खूब तांडव मचा रहे हैं और बेखौफ होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला मधेपुरा में सामने आया है जहां मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखराम मुसहरी के पास सरेआम अपराधियों ने मसाला कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारने के बाद अपराधी हथियार लहराते फरार हो गये।


घायल शख्स की पहचान ग्वालपाड़ा के अरार ओपी अंतर्गत कल्होता, करहारा, वार्ड 5 निवासी 46 वर्षीय मसाला व्यवसायी लालो मंडल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों की गोली जख्मी के बांए कंधे को चिड़ते हुए बाहर निकल गयी। स्थानीय लोगों व परिजनों ने घायल व्यक्ति को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर भर्ती कराया। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की।


मिली जानकारी के अनुसार लालो मंडल बुधवार की शाम करीब चार बजे के बाइक से चामगढ़ चौक की तरफ  जा रहे थे। इसी बीच पोखराम धार मुशहरी के पास पूर्व घात लगाए बदमाशों ने उनको रोककर गाली-गलौज करते हुए गोली मारकर दी। हालांकि हो हल्ला मचाने पर आस-पास के लोगों को जुटता देख अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये। 


घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि जख्मी लालो मंडल दिनापट्टी सखुआ पंचायत के दिवंगत मुखिया दिलीप कुमार के चाचा हैं। जो विभिन्न ग्रामीण हटिया और गाँव में घूम-घूम कर मसाला बेचते हैं। परिजनों की माने तो दिलीप मुखिया हत्याकांड में लालो मंडल द्वारा बयान देने के बाद से ही इन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिल रही थी। बहरहाल मामला जाँच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। फिल्हाल मधेपुरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। मधेपुरा एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिलते हीं पुलिस पदाधिकारी को दल-बल के साथ भेजा गया। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।