ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी Bihar News: डीईओ साहब....संग्रामपुर ही नहीं तुरकौलिया ब्लॉक के 20 स्कूलों में भी बिना काम के 1 करोड़ की हुई निकासी ! प्रधानाध्यापक ही भ्रष्ट सिस्टम की खोल रहे पोल, जांच करायेंगे ? IAS Transfer: बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए उत्पाद आयुक्त; देखें पूरी लिस्ट Nepal political crisis: नेपाल में हिंसा के बाद बिहार सीमा पर हाई अलर्ट, SSB और पुलिस की चौकसी बढ़ी Bihar News : “बिहार चुनाव 2025: नित्यानंद राय का राहुल गांधी और तेजस्वी पर जोरदार हमला, कहा - चोर को हमेशा चोर ही आता है पंसद

मधेपुरा जेल का हाल बेहाल: एक महीने में 2 कैदियों की मौत, 50 से ज्यादा बीमार, ये है वजह

1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Jul 2022 12:07:25 PM IST

मधेपुरा जेल का हाल बेहाल: एक महीने में 2 कैदियों की मौत, 50 से ज्यादा बीमार, ये है वजह

- फ़ोटो

MADHEPURA: बिहार में जेल के कैदियों के साथ जो बर्ताव किया जा रहा है, वैसा शायद किसी जानवर के साथ भी नहीं किया जाता होगा। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मधेपुरा की जेल में एक महीने में दो कैदियों की जान जा चुकी है। इतना ही नहीं, यहां 50 से भी ज्यादा कैदी बीमार हैं। अधिकारियों ने तो साफ़ तौर पर ये कह दिया है कि जेल में जगह की कमी है। यानी क्षमता से ज्यादा कैदियों को जेल में लाया जा रहा है, जो इनके लिए परेशानी बन गई है। हालांकि अभी ये बात भी सामने आ रही है कि इनमें कुछ कैदियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। गौरतलब है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने हाल ही में बिहार की जेलों का दौरा किया था और यहां की स्थिति को चिंताजनक बताया था। 


किसी को वायरल फीवर तो कोई चरम रोग से परेशान 

राज्य में पड़ रही तीखी गर्मी के कारण जहां आम लोग परेशान हैं तो ज़रा इन कैदियों के बारे में गौर करिये। मधेपुरा जेल की स्थिति बदतर हो गई है। हैरान करने वाली बात ये है कि जेल में अभी 180 की जगह 814 कैदियों को रखा गया है। जेल में एक की जगह चार कैदी रह रहे हैं। आलम यह है कि इन कैदियों के बीच तरह-तरह की बीमारी फैलने लगी है। किसी को वायरल फीवर है तो किसी को चर्म रोग की शिकायत है। छह कैदी तो मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद इन कैदियों को एक जगह रखा जा रहा है। बता दें, 17 जुलाई को एक कैदी को वायरल फीवर हुआ था, जिसकी मौत मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई थी। अगले ही दिन एक और कैदी, जो मृतक कैदी का भाई है, उसे भी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मृतक के बेटे ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने कहा था कि जेल में उचित इलाज न मिलने के कारण पिता की मौत हो गई। 


नई जेल बनाने की तैयारी

आपको बता दें कि इस जेल में एक महीने के अंदर दो कैदियों की मौत हो गई। इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ ने मामले को गंभीरता से लिया और वे जेल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पाया कि यहां 50 से ज्यादा कैदी बीमार हैं। उन्होंने कहा कि नई जेल बनाए जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।उम्मीद है कि 6 महीने में काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि 200 कैदियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए।