MADHEPURA: मधेपुरा में अयोध्या की रहने वाली एक बीपीएससी शिक्षिका ने खुदकुशी कर ली है। शिक्षिका का शव उसके फ्लैट के कमरे में पंखे से लटका मिला है। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि शिक्षिका ने इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिया है। पुलिस मौत की वजह तलाश कर रही है।
मृतका की पहचान अयोध्या के कैंट थाना अंतर्गत मबूसराय देहात के शिवनगर कॉलोनी निवासी रामखेलावन सिंह चौहान की 31 वर्षीय बेटी अदिति सिंह चौहान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अदिति सिंह चौहान गम्हरिया के टोका स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षिका के पद पर पदस्थापित थी।
शिक्षिका अदिति सिंह दरभंगा निवासी एक अन्य शिक्षिका के साथ टोका में ही किराये पर एक फ्लैट में रहती थी। इस फ्लैट का मुख्य दरवाजा एक था जबकि दोनों शिक्षिका अलग-अलग कमरे में रहती थीं। बुधवार को किसी काम से अदिति की रूम पार्टनर मधेपुरा गयी थीं। जब वह शाम को वापस आयी तो फ्लैट का गेट अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तो खिड़की से झांका। कमरे के अंदर अदिति का शव फंदे से लटक रहा था।
गम्हरिया पुलिस और अदिति के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल मौत की वजह सामने नहीं आ सकी है।