मदरसा शिक्षक बहाली में धांधली, ग्रामीणों के हंगामे के बाद नहीं हुआ इंटरव्यू

मदरसा शिक्षक बहाली में धांधली, ग्रामीणों के हंगामे के बाद नहीं हुआ इंटरव्यू

PURNIYA: बड़ी खबर पूर्णिया से आ रही है, जहां मदरसा शिक्षक बहाली के इंटरव्यू में जमकर हंगामा होने के बाद इंटरव्यू को टाल दिया गया है. मामला पूर्णिया के नगर प्रखंड के झुन्नी इस्तमबरा मदरसा का है. जहां गुरूवार को मदरसा शिक्षक के लिए इंटरव्यू लिया जा रहा था. तभी मौके पर ग्रामीणों पहुंचे और इंटरव्यू में धांधली और मनमानी का आरोप लगा हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का आरोप है कि इंटरव्यू से पहले अखबार और स्थानीय मीडिया के माध्यम से विज्ञापन निकाला जाता है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इसके बदले पटना के एक उर्दू अखबार में विज्ञापण देकर खानापूर्ती कर दी गई, जिसका पता सीमांचल के लोगों को नहीं चला. इसके साथ ही ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि मदरसा की कमेटी ने मनमाने ढंग से इंटरव्यू की टीम गठित कर बहाली की प्रक्रिया करना चाहा था और आवेदकों में जो लोग आए थे वे किसी न किसी तरह से इंटरव्यू कर रहे टीम के लोगों से जुड़े थे. ग्रामीणों के विरोध के बाद इंटरव्यू के लिए आई विशेषज्ञों की टीम ने इंटरव्यू को टाल दिया और अब बोर्ड से अगले आदेश का इंतजार करेगी.