कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत 100 नेता-कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, एयरपोर्ट पर नेताओं का स्वागत और नारेबाजी का आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत 100 नेता-कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, एयरपोर्ट पर नेताओं का स्वागत और नारेबाजी का आरोप

PATNA: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कांग्रेस के 100 नेता और कार्यकर्ता पर केस दर्ज किया गया है. सभी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस पटना एयरपोर्ट थाना में दर्ज हुआ है.

कई सीनियर नेताओं पर केस

सेक्टर मजिस्ट्रेट के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस प्रभारी सचिव अजय कपूर, चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय, सांसद अखिलेश सिंह समेत सात नामजद और 100 नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस किया गया है. 

एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद हुआ नारेबाजी

बताया जा रहा है कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के तीन सदस्यों दीपक नेगी देवेंद्र यादव, मो निजामद्दीन पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो मदन मोहन झा, अखिलेश सिंह ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. इस दौरान 100 से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे और वह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इसके अलावे कांग्रेस नेताओं ने बिना अनुमति के कार में चुनाव प्रचार का सामान रखा था. बता दें कि दो दिन पहले ही बिहार में चुनाव कराने की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. जिसके बाद से बिहार में आचार संहिता लागू हो गया है.