मदन मोहन झा बोले- अपराध के सवाल पर नीतीश कुमार के पास कोई जवाब नहीं, गुस्सा करने के बदले प्रशासन को करें दुरुस्त

मदन मोहन झा बोले- अपराध के सवाल पर नीतीश कुमार के पास कोई जवाब नहीं, गुस्सा करने के बदले प्रशासन को करें दुरुस्त

PATNA: अपराध के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार पत्रकारों पर ही भड़क गए. जिस पर कांग्रेस ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने नीतीश कुमार के गुस्से पर कहा कि जब आदमी के पास प्रशन का जवाब नहीं होता है तो गुस्सा करता हैं. गुस्सा कर हकीकत को वह छिपाता है. सीएम को भी पता है रूपेश की हत्या दुखद घटना है. सीएम गुस्सा ठंठा कर प्रशासन को दुरूस्त करें. 15 साल के पुराने बातों को याद दिलाकर लोगों को बरगलाया नहीं जा सकता है. सीएम कानून व्यवस्था को ठीक करें.

कांग्रेस का राजभवन मार्च

कृषि बिल के विरोध में बिहार कांग्रेस के नेता राजभवन का मार्च कर रहे थे. इस दौरान ही मदन मोदन झा ने नीतीश पर निशाना साधा. पुलिस ने कांग्रेस के मार्च को राजा पुल के पास रोक दिया. किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेताओं का मार्च कांग्रेस मुख्यालय सदाकम आश्रम के निकला था. इस मार्च में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा. राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह समेत कई नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मार्च में शामिल थे. लेकिन जब पुलिस ने राजा पुल के पास रोक दिया. 

वापस लौटे नेता

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की नोकझोंक भी हुई. लेकिन पुलिस के आगे कार्यकर्ताओं की एक न चली. कुछ देर राजा पुल रुकने के बाद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता वापस लौट गए. बता दें कि किसानों के समर्थन और कृषि बिल के विरोध में आज कांग्रेस का मार्च कई जगहों पर निकाला गया है.