ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे

बूढ़ी गंडक नदी में मछुआरे की जाल में फंसी लुप्तप्राय डॉल्फिन, सेल्फी लेने वालों की लगी भीड़

1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Jul 2020 07:23:54 AM IST

बूढ़ी गंडक नदी में मछुआरे की जाल में फंसी लुप्तप्राय डॉल्फिन, सेल्फी लेने वालों की लगी भीड़

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के बंदरा में बूढ़ी गंडक नदी में मछली पकड़ने के लिए जाल डालने वाला मछुआरा तब हैरान रह गया जब उसमें फंस कर डॉल्फिन बाहर आ गयी. मछुआरे के जाल में डॉल्फिन फंसने की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. अपने हाथों में डॉल्फिन को लेकर सेल्फी खिंचवाने वालों का तांता लग गया. जाल में फंसी डॉल्फिन को लेकर कई तरह की चर्चायें हैं लेकिन मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन का दावा है कि लोगों ने सेल्फी लेकर उसे फिर से नदी में छोड़ दिया. नदी में मिलने वाली ये डॉल्फिन दुर्लभ प्रजाति की डॉल्फिन है जिसे लुप्तप्राय जलजीव में शामिल किया गया है. 


मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड के तेपरी गांव के लोगों ने बताया कि स्थानीय मछुआरे नाव से मछली मारने निकले थे. तभी जाल में वजनदार जीव के फंसने से नाव डगमगाने लगी. मछुआरों ने जाल को खींच कर निकाल तो उसमें ड़ॉल्फिन निकली. डॉल्फिन पकड़े जाने की खबर मिलते ही आसपास से लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने डॉल्फिन को अपने हाथों में लेकर फोटो खिंचवाना शुरू कर दिया. ये सिलसिला काफी देर तक जारी रहा. 

डॉल्फिन का क्या हुआ

लेकिन सेल्फी लेने के बाद डॉल्फिन का क्या हुआ. स्थानीय मुखिया के पति ति अरुण कुमार राम ने कहा कि तेपरी में डॉल्फिन मिली थी. कुछ ग्रामीणों ने उसके साथ सेल्फी लेने के बाद उसे नदी में छोड़ दिया. ये क्षेत्र हत्था ओपी के तहत आता है. ओपी के प्रभारी मो. शमीम अख्तर ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. हो सकता है कि डॉल्फिन की जगह दूसरी मछली रही हो, लोग पहचान नहीं पाये होंगे.

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि देर शाम तेपरी में वनरक्षियों की एक टीम पहुंची. ग्रामीणों से बात कर कागज पर कुछ लिखा-लिखाया. डॉल्फिन को हाथों में पकडे हुए लोगों की तस्वीर तो सामने आयी है लेकिन उसे वापस नदी में छोड़े जाने की कोई तस्वीर नहीं है.

उधर मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बंदरा प्रखंड के तेपरी पंचायत में बूढ़ी गंडक नदी में जाल में डॉल्फिन मछली फंस गई थी. लोगों ने उसे फिर नदी में छोड़ दिया है। डीएम ने दावा किया कि डॉल्फिन का शिकार नहीं हुआ है.  


दुर्लभ प्रजाति की है गंगा डॉल्फिन


दुलर्भ प्रजाति की गंगा डॉल्फिन गंगा और उसकी सहायक नदियों में पायी जाती है. इसे सामान्यतः  गंगा नदी डॉल्फिन, ब्लाइंड डॉल्फिन या  गंगा सोंस जैसे नामों से जाना जाता है. आईयूसीएन यानि अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ ने इसे लुप्तप्राय जीवों की सूची में शामिल कर रखा है. भारत सरकार ने इसे देश का राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया है.