मछली पार्टी वाले DSP साहब पर विभागीय कार्यवाही शुरू, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Jun 2020 05:53:11 PM IST

मछली पार्टी वाले DSP साहब पर विभागीय कार्यवाही शुरू, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

- फ़ोटो

PATNA : लॉकडाउन के बीच मछली पार्टी मनाने वाले डीएसपी साहब के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू हो गई है. जी हां, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के स्टाफ के घर जाकर मछली पार्टी में शामिल होने वाले जहानाबाद के तत्कालीन डीएसपी प्रभात भूषण श्रीवास्तव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू हो गई है.



बिहार में लॉकडाउन के बीच मंत्री जी के स्टाफ की मछली पार्टी सुर्खियों में छाई रही थी. जहानाबाद स्थित अपने घर पर शिक्षा मंत्री के स्टाफ पिंटू यादव ने मछली पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें जिले के कई अधिकारी भी शामिल हुए थे. मीडिया में खबर आने के बाद इस मामले में मंत्री ने अपने स्टाफ के ऊपर एक्शन लिया था और बाद में सरकार ने भी डीएसपी प्रभात भूषण कौन निलंबित कर दिया था. इस मामले में 19 अप्रैल को डीएसपी प्रभात भूषण श्रीवास्तव सस्पेंड कर दिए गए थे और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का फैसला किया गया था.


अब इस मामले में गृह विभाग ने कार्यवाही की शुरुआत कर दी है. प्रभात भूषण श्रीवास्तव को अब लॉकडाउन के बीच मछली पार्टी में शामिल होने के आरोपों पर सफाई देनी होगी. अगर सरकार उनके जवाब से संतुष्ट हुई तो किसी बड़ी कार्यवाही से वह बच जायेंगे.