मछली लूटकर भागे पुलिसवाले, गमछे में भर-भर के थाना पर ले गए, देखें Video

मछली लूटकर भागे पुलिसवाले, गमछे में भर-भर के थाना पर ले गए, देखें Video

DARBHANGA : बिहार में पुलिसवाले अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं. एक बार फिर से बिहार पुलिस की करतूत सामने आई है. पुलसीवालों ने सड़क पार लूटपाट मचाया है. लेकिन उन्होंने कोई धन-दौलत नहीं बल्कि मछलियों को लूटा है. पुलिस की यह पूरी करतूत एक वीडियो में कैद हो गई है. जिसमें कुछ पुलसीवाले मछलियों को लेकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.


घटना बिहार के दरभंगा जिले की है. जहां पुलिसवाले मछली लूटकर भागते हुए कैमरे में पकड़े गए हैं. दरअसल शहर के विशाल दिग्घी तालाब में से मछली मारने को लेकर दो मछुआरों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि हंगामे और मारपीट की स्थिति बन गई. इसकी वजह से दिग्घी  तालाब के किनारे भारी भीड़ इकठ्ठी हो गई. भीड़ में शामिल लोगों ने मछलियां लूटनी शुरू कर दी. उनको देखकर भला पुलसीवाले भी कहां पीछे रहने वाले थे. वे लोग भी मछलियां लूटकर भागने लगे.


मछुआरा राजेश सहनी ने बताया कि मछुआ सोसाइटी और जिला प्रशासन की अनुमति से वे दिग्घी तालाब में मछली मारने आए थे. कुछ लोग इस तालाब  की मछलियों पर कब्जे की नीयत से आए और उन्हें मछलियां मारने से रोकने लगे. इसकी वजह से विवाद बढ़ा और बड़ी भीड़ इकठ्ठी हो गई. अभी मामला सुलझता कि भीड़ ने मछलियां लूटनी शुरू कर दी. इसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि बाद में डीएम और एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद यहां मजिस्ट्रेट पहुंचे और बाकी बची मछलियों को उनकी निगरानी में प्रशासन के पास ले जाया गया.