मच्छरदानी व्यवसायी हत्याकांड में पटना पुलिस ने की कुर्की जब्ती, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 Dec 2019 04:39:04 PM IST

मच्छरदानी व्यवसायी हत्याकांड में पटना पुलिस ने की कुर्की जब्ती, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

- फ़ोटो

PATNA :पटना पुलिस ने मच्छरदानी व्यवसायी हत्याकांड में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कुर्की जब्ती की है । पटना पुलिस ने बुद्धा कॉलोनी थानाक्षेत्र में ये कार्रवाई की है।

पटना पुलिस ने बुद्धा कॉलोनी इलाके में मामले के आरोपी अभिषेक के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद पटना पुलिस ने ये कार्रवाई की है।

बता दें कि पटनाके जक्कनपुर इलाके में सोमवार को मच्छरदानी व्यवसायी हरिहर प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी।  बाद में घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।फुटेज के मुताबिक कारोबारी हरिहर प्रसाद अपनी दुकान में बैठे थे तभी पिस्टल से लैस होकर दो अपराधी दुकान के अंदर घुसे और लूटपाट करने की कोशिश की। लेकिन कारोबारी हरिहर प्रसाद ने उनका जैसे ही विरोध कर धक्का दिया कि अपराधियो ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद अपराधी कैश बॉक्स से 12 हजार रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद दुकान के बाहर बाइक के साथ इंतजार कर रहे तीसरे अपराधी के साथ बैठकर फरार हो गए थे।