1st Bihar Published by: Updated Wed, 10 Jun 2020 10:24:21 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना संकट के बीच घर पर रह रही आठवीं क्लास की स्टूडेंट ने मां की फटकार के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. छात्रा गांधी मैदान थाना इलाके के लोदीपुर में किराए के मकान में अपने माता-पिता के साथ रहती थी. घटना मंगलवार की है.
मां की डांट के बाद आठवीं में पढ़ने वाली खुशी अपने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर फंखे से झूल गई. घर का कमरा बंद देखकर मां ने उसे आवाज लगाई पर उसने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद महिला ने शोर-शराबा शुरू किया तब आसपास के लोगों ने वेंटीलेटर से देखा तो पाया कि लड़की फांसी के फंदे से झूल रही है.
जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. कमरे में कोई सुसाइ़ड नोट नहीं मिला है. छात्रा के पिता श्याम सुमन रत्नाकर परिवहन विभाग में चालक हैं. पुलिस ने मामले को लेकर यूडी केस दर्ज कर लिया है.