1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jan 2020 01:52:33 PM IST
- फ़ोटो
KOLKATA: कहते हैं मां के आंचल में उसके बच्चे सबसे ज्यादा महफूज होते हैं...कहावत ये भी है कि अपनी औलाद के लिए मां पूरी दुनिया से लड़ लेती है. लेकिन तब क्या हो जब जन्म देने वाली एक मां अपने ही जिगर के टुकड़े को बेरहमी से मार दे. ममता को शर्मसार करती ये घटना कोलकाता के बेलियाघाटा इलाके की है.
बताया जा रहा है कि संध्या मालो नाम की महिला की दो महीने की बेटी को जितनी भूख लगती थी, उसके मुताबिक वह उसे दूध नहीं पिला पा रही थी. पेट नहीं भरने के कारण बच्ची हमेशा रोती रहती थी. जिससे महिला परेशान हो गई. गुस्से में महिला ने अपनी 2 महीने की बेटी का कत्ल कर दिया. फिर शव को प्लास्टिक में भरकर मैनहोल में फेंक दिया और मुंह बंद कर दिया.
बच्ची का कत्ल करने के बाद आरोपी महिला ने मासूम के किडनैप होने की साजिश रची, लेकिन पुलिस की पूछताछ में वो टूट गई और कत्ल की सारी कहानी बयां कर दी. परिवार के सदस्य महिला की इस घिनौनी हरकत से हैरान हैं. वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी संध्या मालो ने डिप्रेशन में आकर ऐसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है.