मां और बेटी की गला रेतकर हत्या, घटना से इलाके में हड़कंप

मां और बेटी की गला रेतकर हत्या, घटना से इलाके में हड़कंप

NALANDA: इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा से आ रही है जहां डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गयी है। अपराधियोंं ने धारदार हथियार से गला रेतकर मां और बेटी की निर्मम हत्या कर दी है। हत्या की इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के पैनापुर की है। मृतका जीविका में काम करती थी। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इलाके में डबल मर्डर की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।