लूटेरी दुल्हन नहीं लुटेरा दुल्हा : पहले मेट्रोमोनियल साइट पर की लड़की से दोस्ती : फिर पापा के बीमार होने का बहाना बनाकर लूट लिये लाखों रुपए

लूटेरी दुल्हन नहीं लुटेरा दुल्हा : पहले मेट्रोमोनियल साइट पर की लड़की से दोस्ती : फिर पापा के बीमार होने का बहाना बनाकर लूट लिये लाखों रुपए

PATNA : अगले कुछ दिनों के बाद शादी का सीजन शुरू हो जाएगा। लेकिन इससे पहले एक बड़ा ही रोचक मामला निकल कर सामने आया है। जहां लूटेरी दुल्हन के बदले लुटेरा दुल्हा मिल गया। इसने शादी का झांसा देकर लाखों की संपति पर अपना हाथ साफ कर दिया।


दरअसल, जमुई निवासी एक युवक ने खुद को एयर इंडिया का पायलट बताकर मेट्रोमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल डाली थी। इसके बाद यहां से उसने पटना की एक लड़की से बातचीत शुरू की। धीरे -धीरे यह सिलसिला बढ़ते हुए फेसबुक और इंस्ट्राग्राम तक भी पहुंच गया। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जब लड़की इससे इसके काम के बारे में सवाल करती थी तो यह खुद को कभी गायक तो कभी सेलिब्रेटी भी बताता था। इसके बाद अब इसे पटना पुलिस ने ठगी के आरोप में अरेस्ट किया है।


इस मामले की जानकारी देते हुए थानेदार हरि नारायण सिंह ने बताया कि जक्कनपुर निवासी युवती ने बीते वर्ष दो अगस्त को पुलिस में 17 लाख, 20 हजार रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया था कि एक मेट्रोमिनियल साइट के माध्यम से उनकी पहचान गौतम मृणाल नाम के युवक से हुई। धीरे-धीरे बात शादी तक पहुंच गई। 


इसी बीच, युवक गौतम मृणाल ने युवती को फोन किया और कहा कि उनके पिताजी की तबीयत अचानक से खराब हो गई है। उन्हें एयर एंबुलेंस से बेंगलुरु ले जाना है। लेकिन, उसका बैंक अकाउंट काम नहीं कर रहा है। इसलिए कुछ पैसों की सख्त जरूरत है।


इसके बाद गौतम की बातों में आकर युवती ने 17.20 लाख रुपये ऑनलाइन भेज दिए। इसके बाद गौतम ने पीड़िता से दूरी बनानी शुरू कर दी। इसी बीच, पता चला कि गौतम बेरोजगार और जालसाज है। उसने बाराबंकी की एक लड़की से शादी कर ली है। वह पत्नी को लेने फ्लाइट से देवघर आने वाला है।



उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने देवघर से युवक को गिरफ्तार कर पटना ले आई है। पुलिस का मानना है कि आरोपित कई लोगों से ठगी कर चुका है। पुलिस अन्य मामले में गौतम की संलिप्तता की जांच कर रही है।