1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Oct 2019 05:17:26 PM IST
- फ़ोटो
LUDHIYANA: एक साथ तीन सगे भाईयों ने फांसी लगााकर सुसाइड कर ली. तीनों ने सुसाइड करने से पहले लेटर भी लिखा था. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना पंंजाब के लुधियाना की है.
पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
बताया जा रहा है कि तीनों भाईयों ने कुछ दिन पहले सुसाइड किया था, शव के बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो कमरे के गेट को तोड़ तीनों शवों को निकाला. सुसाइड करने वालों में कुलदीप सिंह, मलकीत सिंह और दविदर सिंह शामिल है.
पिता पर भी परेशान करने का आरोप
तीनों ने सुसाइड नोट में अपने पिता और दो फाइनांसरों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि दो फाइनांसर कुलदीप सिंह और कुलवंत ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया है. इन दोनों ने एक करोड़ का लालच देकर प्लॉट पर कब्जा कर लिया और पैसा नहीं दे रहे है. कारोबार को लेकर तीनों ने कई रोजगार किए, लेकिन वह घाटे के कारण बंद हो गया. जिसके कारण अपना ही घर बेचकर किराया पर रहने को मजबूर थे. उसमें उसके पिता भी दोषी है. बताया जा रहा है कि युवकों की मां की पहले ही निधन हो चुका है और पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.