BEGUSARAI: बेगूसराय में लू लगने से एक आइसक्रीम विक्रेता की मौत हो गई है। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के तिलरथ रेलवे स्टेशन के समीप जेमरा ढाल के पास की है। मृतक की पहचान रिफाइनरी थाना क्षेत्र के जैमरा वार्ड 10 निवासी स्वर्गीय रामनंदन गुप्ता का 40 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई है। मृतक गली-गली घुमकर आइसक्रीम बेचा करता था। वह पैर से दिव्यांग भी था।
बताया जाता है कि संजीत गुप्ता आइसक्रीम बेचकर घर लौट रहा था तभी लू की चपेट में आ गया। लू लगते ही बेहोश होकर गिर गया क्षण भर में ही घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों ने उठाकर निजी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक का दो पुत्र है जो एक 3 सुशांत कुमार तो दूसरा पूत्र डेढ़ वर्ष का सुजीत कुमार है। मृतक के भाई राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि मेरा भाई संजीत घूम-घूम कर आइसक्रीम बेचता था जिसे मंगलवार को लू लग गयी। जब तक कुछ समझ पाते तब उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पत्नी भी विक्षिप्त है अब दोनों बच्चे को कौन देखेगा। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रिफाइनरी थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।