राजद में भविष्य तलाश रहीं लवली आनंद, तेजस्वी से मुलाकात करने राबड़ी आवास पहुंची

राजद में भविष्य तलाश रहीं लवली आनंद,  तेजस्वी से मुलाकात करने राबड़ी आवास पहुंची

PATNA : पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की पत्नी लवली आनंद तेजस्वी यादव से मुलाकात करने 10 सर्कुलर आवास पहुंची हैं. जिसके बाद बताया जा रहा है कि लवली आनंद आरजेडी से विधानसभी चुनाव लड़ सकती हैं.  

लवली आनंद सोमवार की दोपहर 10 सर्कुलर आवास पहुंचीं और उनकी गाड़ी को सीधे राबड़ी आवास के अंदर ले जाया गया. इस दौरान लवली आनंद ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि लवली आनंद अब अपना भविष्य राजद में तलाश रही हैं.



हालांकि नीतीश कुमार ने हालिया दिनों में ही आनंद मोहन को  अपने पाले में करने के लिए एक कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से चर्चा की थी, लेकिन सीट एडजेस्ट नहीं होने के बाद आज लवली आनंद तेजस्वी यादव से मिलने पहुचीं हैं.