घरवालों के खिलाफ जाकर प्रेमी से कर लिया लव मैरेज, भाई ने बहन-भांजी को मारी गोली

घरवालों के खिलाफ जाकर प्रेमी से कर लिया लव मैरेज, भाई ने बहन-भांजी को मारी गोली

KAIMUR: बहन का अपने प्रेमी से लव मैरेज करना एक भाई को इतना नागवार गुजरा कि उसने सरेआम बहन को गोली मार दी. प्रेम विवाह से नाराज भाई ने अपनी बहन और उसकी बेटी को गोली मार दी. इस हादसे में भांजी की मौत हो गई वहीं बहन को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है.


घटना भभुआ के चैनपुर की है. संतोष देवी नाम की महिला ने चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना गांव के रहने वाले बिरजू कुशवाहा से लव मैरेज की थी. उसकी 1 साल की बेटी सूफी थी. प्रेमी से शादी रचाने से नाराज भाई ने ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही बहन और भांजी को गोली मार दी. घटना में भांजी की मौत हो गई जबकि महिला सदर अस्पताल से गंभीर हालत में बीएचयू रेफर कर दी गई है. महिला चैनपुर में ब्यूटी पार्लर चलाती है. देर शाम ऑटो में सवार होकर वो अपने गांव जाने के लिए अवखरा उतरी. वहां उतरने के बाद पैदल ही अपने गांव के लिए गोद में बच्ची को लेकर जा रही थी, तभी भाई ने बहन और उसकी 1 साल की मासूम बच्ची के सीने में गोली मार दी. बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.


संतोषी देवी की शादी 2 साल पहले उसके घर वालों ने मोहनिया में की थी. शादी के बाद उसने अपने पति से तलाक ले लिया. जिसके बाद गांव के ही बिरजू कुशवाहा से उसका अफेयर हो गया और उसने शादी भी रचा ली. शादी के बाद से मायके वाले उससे नाराज थे. घायल महिला संतोषी देवी ने अपने भाई चक्रसेन यादव पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.