लव मैरिज करने से गुस्सा हो गये परिजन, बेटी के जिंदा रहते ही कर दिया श्राद्ध कर्म

लव मैरिज करने से गुस्सा हो गये परिजन, बेटी के जिंदा रहते ही कर दिया श्राद्ध कर्म

DESK: परिवारवालों के खिलाफ जाकर एक लड़की ने प्रेम विवाह कर लिया। लड़की के इस कदम से परिजन काफी गु्स्सा हो गये। परिजनों ने शादी के तेरह दिन बाद लड़की का श्राद्धकर्म कर दिया। जिंदा लड़की का परिजनों द्वारा श्राद्धकर्म किये जाने की चर्चा इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। 


हैरान कर देने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के शक्करखेड़ी गांव का है। जहां उमेश पाटीदार की बहन भगवती ने परिवार के खिलाफ जाकर भीतितरोद गांव के रहने वाले दीपक पाटीदार से लव मैरिज कर ली। लड़की के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे वो ऐसा करने से लड़की को मना कर रहे थे लेकिन वह उनकी बातें मानने को तैयार नहीं थी।


 एक दिन उसने प्रेमी के साथ भागकर प्रेम विवाह कर लिया। इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तब शादी के 13 दिन बाद उन्होंने 1 दिसंबर की सुबह-सुबह लड़की का फोटो सामने रखकर तेरहवीं की रस्में पूरी की और श्राद्धकर्म किया। बता दें कि किसी की मौत के बाद आत्मा की शांत के लिए परिजन तेरहवीं का आयोजन करते हैं। 


वही काम आज परिवार वालों ने लड़की की फोटो को सामने रखकर कर दी। इससे पहले श्राद्धकर्म का कार्ड छपवाकर रिश्तेदारों में बंटवाया। तेरहवीं का कार्ड सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं। किसी के जिंदा रहते तेरहवीं किये जाने की चर्चा इलाके में भी खूब हो रही है।