लव जिहाद पर मंथन करेगा संघ, धर्मांतरण रोकने के लिए भी प्रयागराज में चर्चा

लव जिहाद पर मंथन करेगा संघ, धर्मांतरण रोकने के लिए भी प्रयागराज में चर्चा

DESK : देशभर में लव जिहाद को लेकर छिड़ी बहस के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अब इस पर मंथन कर आगे की रणनीति तय करेगा.  संघ की तरफ से प्रयागराज में आज से दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के 4 प्रांतों की इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं.

इस बैठक में लव जिहाद समेत धर्मांतरण के मुद्दे पर व्यापक चर्चा होगी. आज से शुरू होने वाली बैठक सोमवार तक जारी रहेगी. बैठक में राम मंदिर के निर्माण में आम लोगों की सहभागिता तय करने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संघ प्रमुख से मुलाकात कर सकते हैं.

लव जिहाद के खिलाफ सबसे पहले योगी आदित्यनाथ ने ही कानून बनाने की पहल की और केंद्र सरकार के पास एक मसौदा भी भेजा है. फिलहाल बीजेपी शासित प्रदेश लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने को लेकर एक दिख रही है, लेकिन बिहार जैसे राज्य में अब तक जेडीयू लव जिहाद के खिलाफ कानून को लेकर कंफर्टेबल नहीं है. संगठन अपने एजेंडे में लव जिहाद के खिलाफ कानून धर्मांतरण रोकने के लिए नीति को और स्पष्टता के साथ तय करता है तो आगे आने वाले दिनों में इसका असर भारतीय राजनीति को प्रभावित करेगा.