KOLKATA: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक सब्जी दुकानदार की खुशी का ठिकाना उस वक्त नहीं रहा, जब वो करोड़पति बन गया. सब्जी विक्रेता ने लॉटरी में 1 करोड़ रुपये जीत लिये हैं. कोलकाता के दमदम इलाके में सब्जी की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने नए साल पर नगालैंड लॉटरी के टिकट खरीदे थे.
सब्जी की दुकान चलाने वाले सादिक ने अपनी पत्नी अमीना के साथ नए साल पर लॉटरी के 5 टिकट खरीदे थे. लॉटरी के इनामों का जब ऐलान हुआ तो सादिक के साथ सब्जी बेचने वाले कुछ दुकानदारों ने उसे बताया कि उसे कोई इनाम नहीं मिला है. जिसके बाद गुस्से में सादिक ने अपने टिकट कूड़ेदान में फेंक दिए. अगले दिन सादिक सुबह कुछ सामान लेने बाजार पहुंचा तो लॉटरी बेचने वाले दुकानदार ने उससे टिकट के बारे में पूछते हुए कहा कि उसे 1 करोड़ का इनाम मिला है.
जिसके बाद सादिक और उसकी पत्नी अमीना ने कूड़ेदान में फेंके गये टिकटों को खोजना शुरू किया. काफी खोजबीन के बाद सादिक को टिकट मिला तो वो खुशी से झूम उठा. सादिक ने जो 5 टिकट खरीदे थे, उसमें एक पर उसे 1 करोड़ और बाकी 4 टिकटों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम मिला. इनाम मिलने के बाद सादिक ने सबसे पहले अपने बच्चों के लिए एसयूवी बुक कराई है, साथ ही वो अपने बच्चों का एडमिशन अच्छे स्कूल में कराने वाला है.