लूटपाट के दौरान CSP संचालक को मारी गोली, हालत नाजुक

लूटपाट के दौरान CSP संचालक को मारी गोली, हालत नाजुक

BANKA: बांका में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक सीएचपी संचालक से लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी। जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गये है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। 


घटना बांका के पंजवारा थाना क्षेत्र के बौंसी-सबलपुर मार्ग की है जहां सरुका गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने सीएसपी संचालक को घेर लिया और उनसे पैसे लूटने की कोशिश करने लगे। जिसका विरोध किए जाने पर बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। 


दरअसल सीएसपी संचालक बाराहाट प्रखंड के लखपुरा गांव निवासी विनोद सिंह के 48 वर्षीय पुत्र विपीन बिहारी सिंह एसबीआई की शाखा से 70 हजार रुपये की निकालकर बाइक से अपने घर लखपुरा जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने सरुका गांव के पास सीएसपी संचालक को रोक कर रुपये भरा बैग छीनने का प्रयास किया। सफल नहीं होने पर नकाबपोश बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी। 


गोली सीएसपी संचालक के बायीं चेहरे पर लगी। इसके बाद दोनों बदमाश बाइक से सबलपुर की तरफ भाग निकला। इस दौरान सीएसपी संचालक की बाइक की चाभी भी बदमाश ले गए। स्थानीय पुलिस एवं परिजन पीयूष सिंह की मदद से जख्मी हालत में सीएसपी संचालक को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां रेफरल प्रभारी डाक्टर संजीव कुमार, डाक्टर आरके सिंह ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख तुरंत भागलपुर रेफर कर दिया है। 


डाक्टर ने बताया कि गोली बायें चेहरे में फंसी हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी डीसी श्रीवास्तव, सर्किल इंस्पेक्टर अमेरिका राम, पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल साव सहित अन्य पुलिस अधिकारी रेफरल अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने रुपये भरा बैग सीएसपी संचालक के परिजनों को लौटा दिया है। डीएसपी डीसी श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने दावा कि जल्द ही सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।